Skip to main content

रिसर्चर का दावा, दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश भारत, न कि चीन

खास बातें

एक रिसर्चर का कहना है कि भारत सबसे अधिक आबादी वाला देश है
इसके बाद इस मसले और उसके दावों पर गरमागरम विमर्श जारी
यी फुक्सियान (Yi Fuxian) विस्कॉन्सिन-मैडिसन यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता हैं

नई दिल्ली: अब तक यही माना जाता रहा कि दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन है. लेकिन इसी सप्ताह एक रिसर्चर ने दावा किया है कि चीन की आधिकारिक जनसंख्या को लेकर लगाया गया अनुमान गलत है. इस रिसर्चर का दावा है कि भारत दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है न कि चीन. इस दावे के बाद से इस विषय पर गरमागरम विमर्श का दौर जारी है.
सोमवार को यह कहा है यी फुक्सियान (Yi Fuxian) ने जोकि विस्कॉन्सिन-मैडिसन यूनिवर्सिटी में शोधकर्ता हैं, ने चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही. एनडीटीवी डॉट कॉम पर छपी द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के हवाले से बताया गया है, रिसर्चर यी का कहना है कि चीन में साल 1991 से लेकर 2016 तक केवल 377.6 मिलियन जन्म हुए. ये आधिकारिक आंकड़े, 464.8 मिलियन से काफी कम है. इस तरह से चीन की आधिकारिक जनसंख्या लगभग, वर्तमान में, 1.38 अरब है, जोकि गलत है. इसकी बजाय यह 90 मिलियन कम होनी चाहिए. उन्हें लगता है कि वास्तविक आंकड़ा 1.29 अरब है और भारत की आबादी फिलहाल अनुमानत 1.32 अरब है.
उनके इस दावे के बाद से न सिर्फ चीन और भारत बल्कि अन्य देशों में भी खबरें चर्चा में हैं. यदि यी सही हैं तो इसके नतीजे बहुत ज्यादा विकराल होंगे. यदि ये दावे सही हुए तो इसका अर्थ हुआ कि भारत ने चीन से दुनिया के सबसे बड़े देश का तमगा पहले ही छीन लिया है. हालांकि ऐसा होगा, इसके लिए यूनाइटेटड नेशन्स ने 2022 साल तक का अनुमान लगाया था. इसका मतलब यह भी हुआ कि चीन की जनसंख्या तमाम अनुमान और दुनिया के कयासों के मुकाबले कहीं ज्यादा धीमी थी.
यी के मुताबिक यह  विवाद उन्हें हैरान नहीं करता और वह अपनी 2013 में आई किताब में पहले ही यह कह चुके हैं कि चीन के ऑफिशल एस्टीमेट्स गलत हैं. हुनान प्रांत में पैदा हुए यी 1999 में अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. यी ने परिवार नियोजन से जुड़े चीन के बेहद सख्त नियमों के खिलाफ लंबे समय तक अभियान चलाया है, खासतौर से इसके वन चाइल्ड पॉलिसी के लिए.

source: NDTV KHABAR

Comments

Popular posts from this blog

Saraswati Vandana Shloka in sanskrit with hindi meaning

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता  या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।  या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता  सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥ श्लोक अर्थ  - जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चन्द्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर शङ्कर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही सम्पूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली माँ सरस्वती हमारी रक्षा करें। शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं  वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌।  हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌  वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥२॥ श्लोक अर्थ  - शुक्लवर्ण वाली, सम्पूर्ण चराचर जगत्‌ में व्याप्त, आदिशक्ति, परब्रह्म के विषय में किए गए विचार एवं चिन्तन के सार रूप परम उत्कर्ष को धारण करने वाली, सभी भयों से भयदान देने वाली, अज्ञान के अँधेरे को मिट

Shashank Tripathi IAS Topper Interview in Hindi शशांक त्रिपाठी आईएएस टॉपर 5 वीं रैंक, 2015 – 2016

बायो डाटा नाम- शशांक त्रिपाठी प्रयास – 2 स्थान – 5 राज्य – उत्तर प्रदेश शशांक त्रिपाठी २०१५ की परीक्षा में जिसका परिणाम १० मई २०१६ को घोषित किया गया उसमे ५ व स्थान आया | शशांक त्रिपाठी कानपूर IIT के ऐसे विद्यार्थी है जो फेल होने की वजह से प्लेसमेंट सत्र के लिए नहीं चुने गए  | वे उस समय सिविल सेवा की तयारी कर रहे थे और उन्हें विश्वास था की एक दिन इसका फल उन्हें जरुर मिलेगा | जब परिणाम आया तो शशांक बहोत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और वे बहोत ही आश्चर्य भी हो रहे थे क्योकि उनका सपना पूरा हो गया था | यह उनका दूसरा प्रयास था अपने पहले प्रयास में उनका २७२ वा स्थान था | वे IRS के लिए चुने गए जिसका मतलब होता है : भारतीय राजस्व सेवा (INDIAN Revenue system) और उनका प्रशिक्षण नागपुर में चालू था | वे इससे संस्तुष्ट नहीं थे, वे IAS   बनना चाहते थे और उनके पिता नारायण त्रिपाठी उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे | परिणाम आने के बाद शशांक बताते है की उन्हें बधाई के लिए फोन औरे सन्देश आने लगे वे उस समय ९ वे आकाश में थे | शशांक ने इच्छा जताई की वे उत्तर प्रदेश के जिले में कार्यर

इतिहास के पन्नो से: एक भारतीय ने मारा ऐसा छक्का कि एक शहर से दुसरे शहर पहुँच गयी गेंद

क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड है जिन्हें आज तक तोड़ा नही जा सका हैं. आज हम को क्रिकेट के इतिहास की एक ऐसे घटना के बारे में बताएंगे जहाँ एक बल्लेबाज़ ने ऐसा छक्का मारा था कि गेंद दुसरे शहर में जा कर गिरा था. सुनने में ये बात भले ही आप को अजीब लगे लेकिन ये बात सच हैं. ये छक्का धोनी या सहवाग ने नही बल्कि भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू थे. मारा था ऐसा छक्का की गेंद दूसरे शहर चली गई थी क्रिकेट की जब शुरुआत हुए थी तब किसी भी बल्लेबाज़ के लिए छक्का लगाना आसान काम नही होता था. लेकिन उस समय भी भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिससे आज तक कोई भी बल्लेबाज़ नही तोड़ सका हैं. भारतीय टीम जब पहली बार इंग्लैंड खेलने गए थे तब हाथ में चोट लगने के बाद टीम के कप्तान सीके नायडू ने 40 रन बनाए थे . अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा ही अजीब कारनामा किया था. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का मारा था जो दुसरे शहर चला गया था. भारत का मैच  वर्वीकशेयर में खेला जा रहा था, मैदान नदीके पास था,ऐसे में सीके नायडू ने एक छक्का मारा जो नदी को पार करते हुए व्रस्टे