Skip to main content

210रुपये जमा करने पर जीवन भर मिलेगा5000रुपये।

आप असंगठित क्षेत्र में कामगार हैं और भविष्य को लेकर असुरक्षा महसूस करते हैं। वृद्धावस्था में अपने जीवन यापन को लेकर चिंतित हैं, तो यही वह योजना हो सकती है जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है। अटल पेंशन योजना में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैं । इस पेंशन योजना के धारक की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलती रहेगी। सबसे खास बात यह है कि जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको आजीवन इस खाते में पैसे जमा नहीं करवाने होते हैं। साथ ही पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।
आपकी जमा पर कितनी मिलेगी पेंशन

सरकार की घोषणा के मुताबिक 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल हो सकता है। सरकार ने आयु और जितनी पेंशन आप हर माह लेना चाहते हैं, उसी के अनुसार हर माह पैसा जमा कराने के लिए स्पष्ट नीति बनाई है। मसलन आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 42 रूपए जमा करवाने होंगे। वहीं 40 साल की उम्र वालों को 291 रूपए 20 साल तक हर माह जमा करवाने होंगे। 1000 रूपए पेंशन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उसके नामांकित उत्तराधिकारी को 1.7 लाख रू पए दिया जाएगा। इसी तरह 2000, 3000, 4000 या अधिकमत 5000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहने वालों के लिए उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा। अगर आप फिलहाल 30 साल के हैं और चाहते हैं कि आपको हर माह 5000 रूपए की पेंशन मिले, तो आपको 30 साल तक प्रतिमाह 577 रूपए जमा करवाने होंगे। ऎसे लोगों की अगर मृत्यु हो जाती है, तो उनके नामांकित उत्तराधिकारी को 8.5 लाख रूपए देय होंगे।
कब तक जमा करवाना है पेंशन का प्रीमियम?

अटल पेंशन योजना 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए है। आपकी उम्र इस दायरे में कुछ भी हो, आपको अधिकतम 60 साल की उम्र तक पेंशन प्रीमियम हर माह जमा करवाने होंगे। इसके बाद जिस पेंशन राशि के लिए आपने अपने खाते में पैसे जमा करवाएं हैं, आपको प्रतिमाह मिलने लगेंगे।
कितना पैसा देगी सरकार आपके खाते में

अटल पेंशन योजना में आपके साथ ही सरकार भी आर्थिक योगदान करेगी। सरकार आपकी जमा राशि का 50 प्रतिशत या अधिकतम 1000 रूपए प्रति वर्ष (दोनों में से जो कम होगा) योगदान करेगी। हालांकि ये योगदान उसी खाताधारक को मिलेगा जो आयकर अदा नहीं करता है।
कैसे खुलवाएं अटल पेंशन योजना में खाता

सरकार ने यह योजना पूर्व एनडीए सरकार की स्वावलंबन योजना (नेशनल पेंशन स्कीम-एनपीएस लाइट) की जगह लांच की है। एनपीएस योजना के लिए जो बैंक और संस्थाएं काम रहीं थी वही अटल पेंशन योजना में खाता खुलवाने के लिए अधिकृत की गई हैं। फिलहाल कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक नेशनल पेंशन स्कीम के अंतर्गत खाता खोलते हैं। संभव है कि वही बैंक जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इं डिया, एक्सिस बैंक, इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर इत्यादि ही नई योजना में खाता खोलें।
कैसे जमा होगा योजना में प्रीमियम

अटल पेंशन योजना के खाते में प्रीमियम जमा करवाना बेहद आसान होगा। इस योजना में प्रीमियम ऑटो-डेबिट सुविधा के तहत किया जाएगा। इसके चलते आपको हर माह बैंक नहीं जाना होगा, प्रीमियम की राशि तय दिनांक पर अपने आप ही आपके खाते से अटल पेंशन योजना में चली जाएगी।
कितनी राशि पर कितनी पेंशन मिलेगी

अगर उपभोक्ता 42 रूपए प्रति माह अटल पेंशन योजना के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 1000 रूपये प्रति माह पेंशन मिलेगी। अगर उपभोक्ता 210 रूपए प्रति माह अटल पेंशन योजना के तहत जमा करता हैं तब उसे 60 वर्ष की उम्र के बाद 5000 रूपए प्रति माह पेंशन मिलेगी।
चिंता नहीं करें, सरकारी है यह योजना

अटल पेंशन योजना भारत सरकार की ओर से लांच की जा रही है। इसलिए इस योजना को लेकर किसी तरह के भ्रम की स्थिति नहीं बनती है। इस योजना का क्रियान्वयन पेंशन फंड रैग्यूलेटरी और डवलपमेंट अथॉरिटी कर रहा है।
स्वावलंबन योजना खातों का होगा विलय

सरकार की बजट घोषणा के मुताबिक स्वावलंबन योजना में खाता खुलवा चुके लोगों को सीधे अटल पेंशन योजना का भागीदार बनाया जाएगा। यानि कि उनकी पुरानी पेंशन योजना को नई पेंशन योजना में मर्ज कर दिया जाएगा।
कौन नहीं खुलवा सकता इस योजना में खाता

सरकार की घोषणा के मुताबिक ऎसे लोगे जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही ईपीएफ, ईपीएस जैसी योजनाओं में शामिल हैं वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। हालांकि ईपीएफ खाताधारकों को पेंशन योजना में हिस्सा लेने के लिए अधिका

Comments

Popular posts from this blog

Saraswati Vandana Shloka in sanskrit with hindi meaning

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता  या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।  या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता  सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥ श्लोक अर्थ  - जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चन्द्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर शङ्कर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही सम्पूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली माँ सरस्वती हमारी रक्षा करें। शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं  वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌।  हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌  वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥२॥ श्लोक अर्थ  - शुक्लवर्ण वाली, सम्पूर्ण चराचर जगत्‌ में व्याप्त, आदिशक्ति, परब्रह्म के विषय में किए गए विचार एवं चिन्तन के सार रूप परम उत्कर्ष को धारण करने वाली, सभी भयों से भयदान देने वाली, अज्ञान के अँधेरे को मिट

Shashank Tripathi IAS Topper Interview in Hindi शशांक त्रिपाठी आईएएस टॉपर 5 वीं रैंक, 2015 – 2016

बायो डाटा नाम- शशांक त्रिपाठी प्रयास – 2 स्थान – 5 राज्य – उत्तर प्रदेश शशांक त्रिपाठी २०१५ की परीक्षा में जिसका परिणाम १० मई २०१६ को घोषित किया गया उसमे ५ व स्थान आया | शशांक त्रिपाठी कानपूर IIT के ऐसे विद्यार्थी है जो फेल होने की वजह से प्लेसमेंट सत्र के लिए नहीं चुने गए  | वे उस समय सिविल सेवा की तयारी कर रहे थे और उन्हें विश्वास था की एक दिन इसका फल उन्हें जरुर मिलेगा | जब परिणाम आया तो शशांक बहोत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और वे बहोत ही आश्चर्य भी हो रहे थे क्योकि उनका सपना पूरा हो गया था | यह उनका दूसरा प्रयास था अपने पहले प्रयास में उनका २७२ वा स्थान था | वे IRS के लिए चुने गए जिसका मतलब होता है : भारतीय राजस्व सेवा (INDIAN Revenue system) और उनका प्रशिक्षण नागपुर में चालू था | वे इससे संस्तुष्ट नहीं थे, वे IAS   बनना चाहते थे और उनके पिता नारायण त्रिपाठी उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करते रहते थे | परिणाम आने के बाद शशांक बताते है की उन्हें बधाई के लिए फोन औरे सन्देश आने लगे वे उस समय ९ वे आकाश में थे | शशांक ने इच्छा जताई की वे उत्तर प्रदेश के जिले में कार्यर

इतिहास के पन्नो से: एक भारतीय ने मारा ऐसा छक्का कि एक शहर से दुसरे शहर पहुँच गयी गेंद

क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड है जिन्हें आज तक तोड़ा नही जा सका हैं. आज हम को क्रिकेट के इतिहास की एक ऐसे घटना के बारे में बताएंगे जहाँ एक बल्लेबाज़ ने ऐसा छक्का मारा था कि गेंद दुसरे शहर में जा कर गिरा था. सुनने में ये बात भले ही आप को अजीब लगे लेकिन ये बात सच हैं. ये छक्का धोनी या सहवाग ने नही बल्कि भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू थे. मारा था ऐसा छक्का की गेंद दूसरे शहर चली गई थी क्रिकेट की जब शुरुआत हुए थी तब किसी भी बल्लेबाज़ के लिए छक्का लगाना आसान काम नही होता था. लेकिन उस समय भी भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू ने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया था जिससे आज तक कोई भी बल्लेबाज़ नही तोड़ सका हैं. भारतीय टीम जब पहली बार इंग्लैंड खेलने गए थे तब हाथ में चोट लगने के बाद टीम के कप्तान सीके नायडू ने 40 रन बनाए थे . अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा ही अजीब कारनामा किया था. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का मारा था जो दुसरे शहर चला गया था. भारत का मैच  वर्वीकशेयर में खेला जा रहा था, मैदान नदीके पास था,ऐसे में सीके नायडू ने एक छक्का मारा जो नदी को पार करते हुए व्रस्टे