नई दिल्ली : देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाने वाली UPSC की परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही हैं । ।AS एग्जाम में आप कौन सी बुक्स से स्टडी कर रहे हैं, यह बहुत मायने रखता है। सही बुक्स से सही डायरेक्शन में प्रिपरेशन की जाए तो आप कम समय में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस लिए हम आपको बता रहें हैं कि कौन-कौन सी बुक्स से स्टडी करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये बुक्स खासकर जनरल स्टडी के पेपर्स के लिए काफी काम आएंगी। NCRT की छठीं से 12वीं कक्षा तक की बुक्स की पढ़ाई करना तो बेहद जरूरी है ।
किस सब्जेक्ट के लिए कौन-सी बुक है जरूरी
Book Name Author Name
1.Science and Technolgy in india Ashok Singh
2.Verbal & Non verbal Reasoning R.S. Aggarwal
3.Indian's Ancient Past Rs sharma
4.History of Medieval india Sathish Chandra
5. India struggle for independence Bipan Chandra
6. History of Modern India Bipan Chandra
7.india and world geography DR Kullar
8. Geography of india Majid Husain
9.Oxford School Atlas Oxford
10.Facts of indian Culture Spectrum
11. The Wonder that was India A.I Bhashan
12. Indian Polity 4th Edition M.laxmikanth( Polity)
13.Indian Economy 7th Edition Ramesh Singh (Economy)
14. Economic Survey Government of india ministry of finance
15.Environmental Studies for R.Rajagoplan
Crisis to Cure 2nd Edition
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना। या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥ श्लोक अर्थ - जो विद्या की देवी भगवती सरस्वती कुन्द के फूल, चन्द्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर शङ्कर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही सम्पूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली माँ सरस्वती हमारी रक्षा करें। शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्। हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम् वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥ श्लोक अर्थ - शुक्लवर्ण वाली, सम्पूर्ण चराचर जगत् में व्याप्त, आदिशक्ति, परब्रह्म के विषय में किए गए विचार एवं चिन्तन के सार रूप परम उत्कर्ष को धारण करने वाली, सभी भयों से भ...
Comments
Post a Comment
कृपया कमेंट में अपने विचार रखें .....